भीलवाड़ा । धुंवाला के नजदीक घटित सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, मांडल थाने के धुंवाला क्षेत्र में बाइक को एक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गणेशपुरा निवासी माया 44 पत्नी कन्हैयालाल वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने माया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक माया के घर में उसके लड़के और लड़की की शादी की तैयारियां चल रही है। 8 नवम्बर को लड़के की शादी होनी है और 12 नवम्बर को लड़की की शादी होनी है।
