भीलवाड़ा । शहर के आजाद नगर इलाके में रेडिमेड गारमेंट्स के एक व्यापारी ने बीती रात अपने गांव दरीबा में स्थित खेत पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का पता बुधवार सुबह करीब चार बजे चला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक ताराचंद यादव ने बताया कि दरीबा निवासी कैलाश 48 पुत्र रामलाल बिश्नौई एसके प्लाजा से कुंभा सर्किल मार्ग पर रेडीमेड गारमेंट्स का व्यापारी था। मंगलवार रात कैलाश, दुकान मंगल कर अपने घर गया। जहां उसने बाइक व चॉबी घर रखी। इसके बाद वह निकल गया। कैलाश, इसके बाद घर लौटकर नहीं आया। परिजनों ने काफी तलाश की, पता नहीं चला।

इसके बाद तड़के करीब चार बजे तलाश के दौरान ही कैलाश का शव खेत पर एक पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका मिला। परिजनों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां शव का पोस्टमाट्ररम करवाया गया। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कोई कारण सामने नहीं आये हैं। कैलाश शादीशुदा बताया गया है। पुर थाना पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
