सड़क हादसों पर अब सख्त सरकार, 30 दिसंबर तक विशेष अभियान: सड़कों, फुटपाथों और डिवाइडरों की होगी मरम्मत, अतिक्रमण पर गिरेगी गाज

BHILWARA
Spread the love


जयपुर। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों ने सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं को लेकर प्रदेशभर में 30 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने का ऐलान किया है।

अभियान के तहत शहरी निकायों को सड़कों, फुटपाथों, डिवाइडरों की मरम्मत, स्वच्छता, यातायात संकेतक लगाने और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

शहरों में तुरंत होंगे ये बड़े बदलाव
• सभी शहरों में अनाधिकृत रोड कट तुरंत बंद किए जाएंगे।
• जंक्शन के पास की झाड़ियां हटाई जाएंगी, ताकि सड़क पर दृश्यता बनी रहे और दुर्घटनाओं की संभावना घटे।
• ज़रूरी स्थानों पर स्लिप लेन बनाई जाएगी।
• फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और अंडरपास के पास रेट्रो-रिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाए जाएंगे।
• जेब्रा क्रॉसिंग, थर्मोप्लास्ट पेंटिंग और डिवाइडर पेंटिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाएगा।

सुविधाओं की मरम्मत और सुरक्षा पर जोर
• टूटे मैनहोल व नाले के कवर की मरम्मत होगी और खुले नालों को ढका जाएगा।
• भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डिवाइडर पर मजबूत रेलिंग लगाई जाएगी।
• सड़कों पर अतिक्रमण हटाने की नियमित कार्रवाई होगी।
• व्यावसायिक वाहनों के लिए तय पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।


खुदाई से पहले जानकारी अनिवार्य

सरकार ने निर्देश दिया है कि सड़क खुदाई से पहले सभी विभागों को अपने कार्य की जानकारी सीबीयूडी ऐप पर दर्ज करनी होगी।

बिना जानकारी दर्ज किए खुदाई करने पर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा और उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

राज्य सरकार का संदेश

सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि जनसुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण है।

हर सड़क सुरक्षित हो, हर नागरिक को सुविधा मिले — यही अभियान का लक्ष्य है,” — एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया।