पंडेर,प्रियंका शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा फोकस जहाजपुर,गजानंद जोशी

जहाजपुर,क्षेत्र के पडेर ग्राम पंचायत की प्रियंका शर्मा पुत्री श्रीमान लालचंद शर्मा को पीएचडी की उपाधि मिली, जानकारी के अनुसार महाराजा विनायक ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर में प्रियंका शर्मा को पीएचडी की उपलब्धि प्रदान की है! शर्मा ने विभिन्न निकायों द्वारा संचालित विद्यालय के विद्यार्थियों के रचनात्मक स्तर एवं शैक्षिक उपलब्धि विषय पर प्रोफेसर विनोद कुमार उपाध्याय के निर्देशन में शोध पूरा किया !

शोधार्थी ने अपने शोध के माध्यम से बताया कि सृजनात्मकता एक मनोहारी योग्यता होती है जो सभी प्राणियों में पाई जाती है जिसे सक्रिय रहकर छात्र विकसित कर सकता है और इस शोध कार्य को पूरा करने में उनके पति पौरुष त्रिपाठी ने भी उनका योगदान किया है! इस अवसर पर शर्मा को परिचित,रिश्तेदार,परिवार एवं ग्राम वासियों की ओर से फोन व्हाट्सएप एवं निजी तौर पर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।