डोटासरा बोले-दम है तो,सीएमओ में छापा मारकर दिखाएं किरोड़ीलाल मीणा:कहा- वसुंधरा की परमिशन के बिना सीएम अंता नहीं जा पाए, बीजेपी की अंतर्कलह आई सामने

BHILWARA
Spread the love


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के छापों पर तंज कसते हुए कहा- आप में दम है तो सीएमओ में छापा मारकर पर्चियां पकड़ो। छापा डाल दो, आपका क्या बिगड़ने वाला है? आप वैसे भी फ्री होने वाले हो। सरकार में रहने की आपकी आदत नहीं है, आपकी संघर्ष करने की आदत है। अभी आप संघर्ष कर रहे हो तो गरिमा में कर रहे हो। छापा ही मारना है तो सीएमओ में छाप मारो।

डोटासरा ने कहा-
अभी आप (डॉ. किरोड़ीलाल मीणा) जो काम कर रहे हो, यह अधिकारियों काम है। जो काम अधिकारियों को करना चाहिए, वह काम मंत्री कर रहा है। इसका मतलब या तो मंत्री जी को अधिकारी मानते नहीं है। या सीएम ने पाबंद कर रखा है कि आप किरोड़ीलाल मीणा की बात नहीं मानोगे, इसलिए मीडिया को साथ लेकर खुद छापे मारने जाना पड़ रहा है। तो आप समझ सकते हैं गवर्नेंस की स्थिति क्या है, पूरी गवर्नेंस फेल है।



वसुंधरा राजे की परमिशन के बिना सीएम अंता नहीं जा पाए
डोटासरा ने कहा- अंता में वसुंधरा राजे की अनुमति के बिना मुख्यमंत्री नहीं जा पा रहे थे, झालावाड़ भी नहीं जा पाए। वसुंधरा राजे ने कहा कि आपको आने की जरूरत नहीं है, स्टेट हैंगर से मुख्यमंत्री को वापस आना पड़ा था। अभी भी उन्होंने दो-तीन बार मैसेज करवाया कि अंता में सभा करनी है लेकिन मैडम ने कहा, आप मस्त रहो मैं अपने आप देख लूंगी।

वसुंधरा राजे को पता है कि 2 साल में कुछ नहीं हुआ तो जीत तो रहे नहीं हैं। सीएम भजनलाल वसुंधरा राजे से परमिशन के बिना कोटा, बारां, झालावाड़ में कैसे जा सकते हैं, इसलिए एक साथ होने का संदेश देने के लिए रोड शो किया है।

हाड़ौती के लोगों ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री मानकर वोट दिए थे
डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। दो साल में कभी वहां नहीं गए। वसुंधरा राजे भी वहां जाकर क्या कहे, हाड़ौती के लोगों ने तो वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री मानकर वोट दिए थे। वहां के लोग तो उन्हें मुख्यमंत्री मान बैठे थे। आप मुख्यमंत्री बनी नहीं, अब उनकी चल रही नहीं।

अंता में बीजेपी की कलह सबको हैरान करने वाली
डोटासरा ने कहा- अंता में जिस प्रकार भाजपा की अंतर्कलह सामने आई है, वह सभी को हैरान करने वाली है। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री 10 दिन तक तो टिकट तय नहीं कर पाए और अभी सीएम वहां वसुंधरा राजे के बिना जा नहीं पाए। डोटासरा ने कहा-


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एक दिन अंता गए और जाकर कहा कि इसको जिताओगे तो हो सकता है मंत्री बना दें। ये झूठे प्रलोभन वही व्यक्ति देता है, जब हार रहे हों, जब जीत ही नहीं रहा है तो मंत्री कहां से बनेगा?

पहले श्रीकरणपुर चुनाव में अग्निवीर मंत्री बनाया क्या हुआ?
डोटासरा ने कहा- आपने श्रीकरणपुर में पहले अग्निवीर मंत्री बनाकर शपथ दिलाई थी। उसको अग्निवीर बनाकर छोड़ दिया उसके बेचारे का करियर हमेशा के लिए तबाह कर दिया। वहां जाकर यह कहने का मतलब है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्हें पता है कि हम दो साल के काम से तो चुनाव जीत नहीं सकते हैं, यह उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

कोई मंत्री जनसुनवाई नहीं करता
डोटासरा ने कहा- बीजेपी में कोई जनसुनवाई का सिस्टम नहीं है। सचिवालय में मंत्रियों से मिलने वालों के रोज 100 पास भी बने हुए नहीं मिलेंगे। किसी मंत्री का कोई गेट खुला नहीं मिलेगा और उसमें पांच व्यक्ति नहीं मिलें। जनसुनवाई बीजेपी में है नहीं, कोई मंत्री बैठता हो जनसुनवाई करता हो तो बता दीजिए।