बिजोलिया में होटल से एसी का आउटडोर यूनिट और तांबे की पाइप चोरी

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया।
शक्करगढ़ चौराहे स्थित विन्ध्यावली पैलेस होटल में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एसी का आउटडोर यूनिट और तांबे की पाइप चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात शुक्रवार सुबह सामने आई, जब होटल संचालक अनिल कुमार टाक पुत्र चमन सिंह टाक ने पीछे के हिस्से का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार, चोरों ने होटल के उत्तरी दिशा पीछे बने कमरे की दीवार पर लगी एसी यूनिट को तोड़कर उसका आउटडोर और तांबे की पाइप खोल ली।
मौके से पाने, चाकू और बिछाने की दरी बरामद हुई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोरी रात के समय हुई।
पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है ।