भीलवाड़ा । साले के साथ सिजारे के खेत पर गये जीजा की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा सदर थाना इलाके में हुआ। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।
सदर थाने के दीवान नारायण लाल ने बताया कि पालड़ी निवासी शंकर पुत्र रामचंद्र दरोगा व उसके जीजा इंद्रपुरा निवासी गोपाल सिंह 55 पुत्र लक्ष्मण वर्मा ने सिजारे पर खेत ले रखा है। शनिवार सुबह दोनों जीजा-साले खेत पर गये। जहां शंकर खेत में, जबकि गोपाल सिंह कमरे में सफाई कर रहा था। इस दौरान गोपाल सिंह को मोटर के स्टार्टर से करंट लगा।

इसके चलते वह चिल्लाया तो शंकर मौके पर पहुंचा।उसने जीजा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। हादसे के कारणों की जांच पुलिस ने शुरु कर दी।
