कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के न्यू मोटर मार्केट में अपनी कार की सर्विस करवा रहे युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गोली और धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल युवक ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक किशोरपुरा निवासी 34 वर्षीय आसिफ कालिया के रूप में हुई है, जो सब्जी मंडी में फल-फ्रूट का ठेला लगाता था। मंगलवार रात वह अपनी गाड़ी लेने न्यू मोटर मार्केट गया था, तभी करीब 8 से 10 बदमाश वहां पहुंचे और पहले उसकी गाड़ी पर अपनी कार चढ़ा दी। इसके बाद बदमाशों ने उस पर कुल्हाड़ी और पिस्तौल से हमला कर दिया। आसिफ को दो गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई आरिफ ने बताया कि आसिफ की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। फल-सब्जी मंडी में काम करने वाले कुछ लोगों के साथ पहले भी झगड़ा हुआ था, जिसमें दो बार राजीनामा भी हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी इंसाफ, रेहान और उसके साथियों ने फिर हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
