भीलवाड़ा । चित्तौड़गढ़ हाईवे पर दस सितंबर की रात 446 किलो 900 ग्राम डोडा-चूरा बरामदगी के मामले में मंगरोप पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पर डोडा-चूरा भरवाने, जबकि दूसरे पर तस्करों को अपने घर शरण देने का आरोप है।
गश्त के दौरान पुलिस को मिली थी बड़ी सफलता
मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि वृत्ताधिकारी सदर (आईपीएस) माधव उपाध्याय दस सितंबर की रात पुलिस टीम के साथ चित्तौड़गढ़ हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गुवारड़ी नाले के पास चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगी। पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर स्कॉर्पियो छोड़कर पैदल फरार हो गए। तलाशी में वाहन से 446 किलो 900 ग्राम डोडा-चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में सामने आया तस्करी नेटवर्क
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि जब्त डोडा-चूरा चित्तौड़गढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के पेमा का खेड़ा निवासी किशन उर्फ अर्जुन पुत्र रतन गुर्जर ने स्कॉर्पियो में भरवाया था। वहीं एकलिंगपुरा, गंगरार निवासी नारायण पुत्र रतन जाट ने स्कॉर्पियो छोड़कर भागे तस्करों को अपने घर में शरण दी थी।
दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
खुलासे के बाद मंगरोप पुलिस ने किशन उर्फ अर्जुन और नारायण जाट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि फरार तस्करों तक पहुंचा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए भी जांच जारी है।
