चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार इलाके में करीब 2 महीने पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक बाइक सवार की रविवार को मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, मृतक का नाम मोहनलाल (45) पुत्र बालूराम भोई है, जो शहर के भोईखेड़ा में रहता था। उसे शनिवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गंगरार पुलिस ने जिला हॉस्पिटल पहुंचकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू करवाई और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया।
16 सितंबर को हुआ था एक्सीडेंट, हालत रही लगातार गंभीर
भोईखेड़ा पार्षद बालकिशन भोई ने बताया 16 सितंबर को मोहनलाल विश्राम कुटीर के पास एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे तुरंत जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसके बाद से ही 2 महीने तक उसका इलाज चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के कई हॉस्पिटल्स में चलता रहा, लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। दो-तीन दिनों पहले ही उसे उदयपुर से वापस चित्तौड़गढ़ लाया गया था।

बहू को लेने जा रहा था कि हुई टक्कर
परिजनों ने बताया कि मोहनलाल बिरला सीमेंट फैक्ट्री, चंदेरिया में खलासी का काम करता था। 16 सितंबर की रात वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से अपनी पुत्रवधू को लेने के लिए बन्देड़ा (भीलवाड़ा) जा रहा था। रास्ते में विश्राम कुटीर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मोहनलाल बुरी तरह घायल हो गया था। तभी से वह घर पर आराम कर रहा था और काम पर नहीं जा पाया।
इलाज के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान
परिवार ने मोहनलाल का इलाज हर संभव जगह करवाया, लेकिन वह धीरे-धीरे कमजोर होता गया। शनिवार रात तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला हॉस्पिटल लाया गया। इलाज के दौरान उसकी डेथ हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया।
समाजजन और पूर्व पार्षद पहुंचे हॉस्पिटल
मौत की सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद बालकिशन भोई सहित भोईखेड़ा के कई लोग और समाज के सदस्य जिला हॉस्पिटल पहुंचे। सभी ने परिवार को ढांढस बंधाया। गंगरार पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
