बूथ लेवल अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से घर-घर जाकर गणना- प्रपत्र वितरित किए

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के गौरा का खेड़ा,बिरमियास में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम ( Special Summary Revision ) के तहत बूथ लेवल अधिकारी ( BLO ) कालु लाल शर्मा गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना-प्रपत्र वितरित कर रहे हैं । इस दौरान बीएलओ प्रत्येक मतदाता परिवार से आवश्यक जानकारी लेकर दोनों प्रपत्रों को भरवा रहे हैं, जिनमें से एक प्रपत्र की प्रति रसीद के रूप में मतदाता के पास सुरक्षित रहेगी ।

बीएलओ पिछले वर्ष की मतदाता सूची का मिलान करते हुए नए मतदाताओं का पंजीकरण, नामों में संशोधन तथा स्थानांतरित या मृत मतदाताओं की एंट्री हटाने की प्रक्रिया कर रहे हैं । ग्रामीणों से अपील हैं कि वे 4 दिसंबर से पहले आवश्यक विवरण भरकर बीएलओ को सौंपें, ताकि बिना किसी परेशानी के उनका नाम मतदाता सूची में शामिल या अपडेट किया जा सके । इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आगामी चुनावों में गांव का हर पात्र मतदाता सटीक और अपडेटेड मतदाता सूची में दर्ज हो सके ।।