भीलवाड़ा। शिवनगर कॉलोनी जोधड़ासा में रोड का निर्माण न होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। रोड के अभाव में लोगों को अपने दैनिक कार्यों को करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि रोड के निर्माण के लिए कई बार प्रशासन से मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने प्रशासन से रोड का निर्माण जल्द से जल्द करवाने की मांग की है, ताकि उन्हें इस परेशानी से निजात मिल सके।
