जयपुर ।जयपुर निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी की सोमवार दोपहर छत गिर गई। हादसे में मलबे के नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए। सुभाष चौक थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मलबे में दबे मजदूरों को निकाला जा रहा है।
SHO (सुभाष चौक) किशन कुमार यादव ने बताया- घटना सुभाष चौक के पन्नी गरान मोहल्ला की है। यहां मल्टी स्टोरी में निर्माण का काम चल रहा है। सोमवार दोपहर निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिर गई।
हादसे की सूचना पर सुभाष चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे में दबे एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है। घायल मजदूर को इलाज के लिए SMS हॉस्पिटल भिजवाया है। वहीं एक मकान मालिक है जिसकी डेथ हो गई । घटना के बाद मजदूर मौके से भाग गए ।

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था
ACP (माणकचौक) प्रियांश कविया ने बताया- मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बेसमेंट में काम किया जा रहा था। दोपहर करीब 2:30 बजे निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार और छत ढह गई। हादसे में दबे एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है। बेसमेंट में काम कर रहे दो ओर मजदूरों के दबा होना बताया जा रहा है। इनको निकालने के लिए सिविल डिफेंस टीम की मदद ली गई।
मलबे में दबे एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है। घायल मजदूर को इलाज के लिए SMS हॉस्पिटल भिजवाया है। वहीं, दूसरे मजदूर को निकालने का काम किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
