रोडवेज बस स्टैंड पर दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम , दो गैस सिलेंडर और किराना सामान ले उड़े

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया। कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड स्थित श्याम रेस्टोरेंट में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रेस्टोरेंट संचालक श्याम पाराशर पुत्र ओमप्रकाश पाराशर निवासी राणाजी का गुढ़ा ने मामले की रिपोर्ट थाने में दी है।


पाराशर ने बताया कि वह रोज की तरह 11 नवंबर की रात करीब 8 बजे होटल बंद कर ताला लगाकर घर चला गया था, लेकिन देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने होटल का ताला तोड़ दिया। चोरों ने दो गैस सिलेंडर और किराने का सामान चुरा लिया। सुबह घटना का पता चलने पर आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मामले की सूचना बिजौलिया थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है