भीलवाड़ा में रत्नाकर ग्रुप पर इनकम टैक्स का शिकंजा

BHILWARA
Spread the love


मुख्य कार्यालय और फैक्ट्री पर एक साथ कार्रवाई, दस्तावेज़ों और डिजिटल डेटा की जांच जारी

भीलवाड़ा। इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार दोपहर शहर के चर्चित रत्नाकर ग्रुप के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने गांधीनगर स्थित मुख्य कार्यालय और पांसल रोड की फैक्ट्री पर एक साथ छापेमारी की, जो देर शाम तक जारी रही।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स गड़बड़ियों से जुड़ी शिकायतों के आधार पर की जा रही है।



टीम ने ग्रुप के व्यावसायिक रिकॉर्ड, दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरणों को खंगाला है। बताया जा रहा है कि विभाग टैक्स चोरी से जुड़े सबूतों की तलाश में है। आईटी अधिकारियों ने मौके पर मौजूद स्टाफ से भी पूछताछ की।

पहले भी लग चुकी है 20 करोड़ की पेनल्टी

रत्नाकर ग्रुप पर इससे पहले DGGI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस) की टीम कार्रवाई कर चुकी है। तब कंपनी पर लगभग 20 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई थी। अब आयकर विभाग को भी कुछ अहम इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है।


कंपनी का बड़ा नेटवर्क

रत्नाकर सरिया के डायरेक्टर शंकरलाल जाट, उनके भाई डालचंद जाट और बेटे राजेंद्र चौधरी ग्रुप के कारोबार से जुड़े हुए हैं। कंपनी का सालाना टर्नओवर 100 करोड़ रुपये से अधिक बताया जाता है और यह शहर के प्रमुख उद्योगिक समूहों में गिनी जाती है।

जांच पूरी होने के बाद ही खुलेंगे पत्ते

इनकम टैक्स की टीम फिलहाल फैक्ट्री और ऑफिस दोनों स्थानों पर मौजूद है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई के निष्कर्ष सार्वजनिक किए जाएंगे।

शहर के उद्योग जगत में इस कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन बनी रही, वहीं विभाग की टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।