डीजे पिकअप पलटी, चालक की मौत, अचानक मवेशी सामने आने से हुआ हादसा

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । जिले के शाहपुरा थाना इलाके में अचानक सामने आये पशु को बचाने के प्रयास एक डीजे पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई।



शाहपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक पितांबर वैष्णव ने बताया कि पंडेर थाने के खजूरिया खेड़ा निवासी गणेशलाल 23 पुत्र भवानीराम रैगर बुधवार को डीजे पिकअप लेकर रहड़ से बिजय नगर की ओर जा रहा था। शाहपुरा थाने के चंबल चौराहे पर अचानक मवेशी सामने आने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिक अप चला रहे गणेश लाल की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।