बिजौलिया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज बिजौलिया थाना परिसर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् और स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे थानाधिकारी लोकपाल सिंह की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कस्बे के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उपस्थित पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगीत गाकर राष्ट्रीय चेतना के इस महान अवसर को नमन किया, वहीं विद्यार्थियों ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी लिया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम की फोटो व वीडियो पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की गई।
