जोधपुर–जैसलमेर हाईवे हादसा ,रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रक–टेम्पो में भीषण भिड़ंत, 5 की मौत; 7 बच्चों समेत 12 घायल

BHILWARA
Spread the love


जोधपुर। रविवार तड़के नेशनल हाईवे-125 पर ऐसा मंजर सामने आया जिसने राहगीरों तक को दहला दिया। गुजरात के साबरकांठा से रामदेवरा दर्शन को निकले श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो बाजरे की बोरियों से लदे ट्रक से आमने-सामने भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो का आगे का हिस्सा लोहे के ढेर में तब्दील हो गया और ट्रक भी कुछ दूरी पर जाकर पलट गया। हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 7 बच्चों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।



सुबह करीब 5:30 बजे खारी बेरी गांव के पास हुआ हादसा
बालेसर थाना क्षेत्र के खारी बेरी गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं का टेम्पो जोधपुर की ओर बढ़ रहा था। बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी के अनुसार, बाजरे से लदे ट्रक ने अचानक सामने से आ रहे टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टेम्पो में महिलाएं, पुरुष और कई छोटे बच्चे सवार थे। भीषण टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई।



तीन की मौके पर मौत, दो ने जोधपुर में दम तोड़ा
टेम्पो में आगे बैठे महेंद्र के अनुसार, वाहन में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे की जगह पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी। बाकी घायलों को पहले बालेसर सीएचसी और बाद में जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल बताए गए हैं। कोकिला (58) पत्नी कालूसिंह परमार और प्रिया (14) पुत्री तारु सिंह परमार की पहचान हो चुकी है, जबकि शेष शवों की शिनाख्त की जा रही है।

7 बच्चों सहित 12 घायलों का जोधपुर में इलाज जारी
घायलों में महेंद्र सिंह (35), कालूसिंह (32), हिम्मत सिंह (60), किशाभाई (25), अनुराधा (12), वीरा (10), उमा (14), आराधना (15), हनी (8), निकिता (14), आशिक (10) और अर्जुन (20) शामिल हैं। सभी घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

राहगीरों ने तुरंत दी सूचना, तीन एंबुलेंस मौके पर दौड़ीं
हादसे के तुरंत बाद हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। बालेसर, आगोलाई और हाईवे की तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है।

शोक और दहशत का माहौल
रविवार सुबह हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। रामदेवरा यात्रा पर निकली मासूम जिंदगियों का यूं अचानक खत्म हो जाना हर किसी को व्यथित कर गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।