महुआ में 6 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

BHILWARA
Spread the love


महावीर वैष्णव महुआ

महुआ कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  महुआ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया जिसमें महुआ लायंस और महुआ पायरेट्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें महुआ लायंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस टूर्नामेंट में बेस्ट रेडर देवराज माली और बेस्ट डिफेंडर रणवीर सिंह और बेस्ट ऑलराउंडर सुरेश वैष्णव रहे।  इस मौके पर टूर्नामेंट स्पॉन्सर शुभम तिवारी,मुकेश कुमार खटीक,रामेश्वर माली,नटवर खटीक,अरविंद शर्मा,आयोजक कमेटी सदस्य लोकेंद्र सिंह शक्तावत,दुर्गेश मेवाड़ा,प्रहलाद वैष्णव,देवराज माली,मोनू सिंह,सुरेश वैष्णव,मुकुल खटीक, सहित आदि मौजूद रहे।