पंचमुखी दरबार मंदिर में चोरी का प्रयास

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा। शहर ही नहीं जिले और मेवाड़ के प्रसिद्ध तथा जन-जन की आस्था के केंद्र प्राचीन श्री पंचमुखी दरबार मंदिर में बीती रात को चोरी का प्रयास किया गया ।

श्री पंचमुखी दरबार के महंत के त्यागी लक्ष्मण दास जी ने यह जानकारी देते हुए बताया की बीती रात को मंदिर के पीछे कब्रिस्तान की ओर से मोटरसाइकिल पर पांच युवक मंदिर के पिछवाड़े आए इनमें से दो युवकों को छोड़कर तीन युवक मोटरसाइकिल लेकर आगे निकल गए उन दोनों युवकों ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

यह सारा घटनाक्रम मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। महंत त्यागी लक्ष्मण दास के अनुसार यह संभवतया मंदिर में बड़ी वारदात करने से पहले रैकी की गई है? और आगे भविष्य में बड़ी घटना को अंजाम देने की संभावना है। उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त व्यवस्था की कमी के कारण इस तरह की घटना होने और आगे भी बड़ी घटना होने से रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव से मंदिर परिसर क्षेत्र में पुलिस गश्त व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।