कोटा । कोटा में पति ने पत्नी का चाकू से कान काट दिया। महिला प्लॉट खरीदने का दबाव बनाती थी। हमले के बाद युवक खुद ही महावीर नगर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया- घटना मंगलवार रात रंगबाड़ी इलाके में हुई। खुशराज (32) यहां पत्नी गिरिजेश (30) के साथ रहता है। रात को 10 बजे खुशराज ड्यूटी से लौटा।
वह पत्नी को जूस पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया। वह महिला को सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महिला को झाड़ियों में धक्का देकर गिराया और चाकू से उसका एक कान काट दिया।
घटना के बाद आरोपी पति खुद ही महावीर नगर थाने में पहुंचा, जहां पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उस पर प्लॉट खरीदने के लिए दबाव बनाती है। उसने हमला कर कान काट दिया।

महिला गिरिजेश ने बताया- पिछले 2 महीने से तबीयत खराब है, पहले अस्पताल में एडमिट थी। यहां से डिस्चार्ज करवा कर अपने पीहर कोटा ग्रामीण में देवली माझी गांव में रह रही थी।
मंगलवार को पति ने उसे डॉक्टर को दिखाने के बहाने कोटा बुलाया। मेरे पिता मुझे कोटा छोड़कर चले गए। महिला ने कहा- किसी तरह के विवाद की कोई बात ही नहीं थी। आरोप लगाया कि पति ने जानबूझकर षड्यंत्र के तहत उसे बुलाकर हमला किया है।
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि रात में पति-पत्नी के झगड़े का मामला सामने आया था। घायल महिला को तुरंत एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
