पीड़िता को बाड़े में अकेला पाकर दिया था वारदा अंजाम, एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई
भीलवाड़ा . शंभुगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप,धमकी और मंगलसूत्र छीनने के आरोपी नंदराम जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर गंभीर धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
घटना ऐसे हुई थी
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 15 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला ने बताया कि उसके मक्के नंदराम जाट के बाड़े में रखे थे। 11 नवंबर को वह मक्के लेने वहां गई थी। वह अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपित नंदराम वहां पहुंचा और उसे जबरन बाड़े में बने कमरे में ले गया। वहीं उसने महिला से रेप किया।

मंगलसूत्र भी छीन लिया, दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि वारदात के दौरान आरोपित ने उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया। इतना ही नहीं, घटना के बारे में किसी को बताने पर हाथ-पैर तोड़ देने की धमकी भी दी।
गंभीर धाराओं में केस, जांच के बाद गिरफ्तारी
शंभुगढ़ पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर रेप, धमकाने, मंगलसूत्र छीनने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच डीएसपी गुलाबपुरा को सौंपी गई थी। जांच पूरी करने के बाद डीएसपी ने आरोपी नंदराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।
