भीलवाड़ा । पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के सामने बुधवार दोपहर एक ट्रक धंस गया। गनीमत रही की ट्रक पलटा नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गेहूं से लदा एक ट्रक पुलिस लाइन के पास शिव मंदिर के सामने से गुजर रहा था, जिसके टायर अचानक जमीन में धंस गये और ट्रक एक तरफ झुक गया। हादसा, घटिया सिवरेज कार्य के चलते होने की बात लोगों ने कही है। लोगों का कहना था कि अगर ट्रक पलट जाता तो एक बड़ा हादसा होने के साथ ही मंदिर को भी नुकसान पहुंच सकता था। इस घटना के बाद वहां भीड़ जुट गई।
