आरएएस चयनित हेमा धाकड़ का शाहपुरा प्रतिनिधि मंडल ने किया सम्मान

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया (नरेश धाकड़)।

जाबदा निवासी हेमा धाकड़ का आरएएस में चयन होने पर बुधवार को शाहपुरा के प्रतिनिधि मंडल ने बिजौलिया पहुंचकर सम्मान किया।

अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के प्रवक्ता कमलेश धाकड़ ने बताया कि धाकड़ प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने जाबदा पहुंचकर हेमा धाकड़ का सम्मान किया।


इस दौरान हेमा धाकड़ एवं परिवार का अयोध्या मॉडल का छायाचित्र, श्रीफल, दुपट्टा एवं माल्यार्पण कर पूरे परिवार का अभिनंदन किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा कि समाज की बेटी हेमा ने अथक मेहनत, परिश्रम और लगन से यह सफलता हासिल कर सर्वसमाज के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की है। वहीं, हेमा धाकड़ ने कहा मेरा उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि राष्ट्र और गरीबों की सेवा करना है।

कार्यक्रम में रामेश्वर लाल धाकड़, सुगना धाकड़, जीतमल धाकड़, रसीला धाकड़, गोपाल धाकड़, कमलेश धाकड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे।