आयरन लेडी इंदिरा गांधी के जन्मदिन को आज भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रण लिया,बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे ओर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।

देश की एकता के लिए प्राणों को आहुति दी
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस की महान नेता, भारत रत्न ओर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष में देश की एकता और अखंडता को जिंदा रखने के लिए कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के द्वारा आज इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की प्रधानमंत्री बनने के बाद कई इतिहास बनाए और अंतिम समय में उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और देश को एक रखा।
इंदिरा ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया
इसके अलावा भी आज जो दौर चल रहा है, पाकिस्तान जिस प्रकार से पूरे विश्व में आतंकवाद का अड्डा बना हुआ है, उसको इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल मुंह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के अंदर बांग्लादेश बना करके उन्होंने इतिहास के साथ-साथ पूरा भूगोल बदल दिया। ऐसी महान नेता के जन्मदिन के अवसर पर आज हम सब कांग्रेसजन उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं ।
