अवैध बजरी परिवहन पर काछोला पुलिस की कार्रवाई, जब्त किया ट्रैक्टर ट्रॉली

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

काछोला थाना पुलिस ने अवैध खनन व बजरी परिवहन पर रोक लगाने के तहत बुधवार को सरहद रामनगर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई अंजाम दी  थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा वाहन को मौके पर ही डिटेन कर थाने लाया गया।

थाना पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना किसी वैध अनुमति के बजरी ढो रहा था। संदेह होने पर पुलिस टीम ने वाहन को रुकवाकर जांच की, जिसमें अवैध परिवहन की पुष्टि हुई इसके बाद वाहन को जब्त कर प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, अग्रिम कारवाई हेतु खनिज विभाग को सूचना की कारवाई के दौरान सहायक उप निरीक्षक श्रवण सिंह मीणा, इंद्राज मीणा सोमेश कुमार हरी सिंह मीणा आदि जाब्ता मौजूद रहा