भीलवाड़ा। अवैध खनन व बजरी परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़लियास थाना और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर–ट्रॉली जब्त किए हैं। कार्रवाई एएसपी मुख्यालय श्री पारस जैन के निर्देशन तथा वृताधिकारी मंडलगढ़ श्री बाबुलाल विष्नोई के सुपरविजन में की गई।

थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना सर्किल में रेण, आकोला व गेगा का खेड़ा क्षेत्र में बनास नदी पर अवैध खनन की निगरानी की। इस दौरान बजरी से भरे 7 ट्रैक्टर–ट्रॉली को पकड़कर मौके पर ही खनिज अभियंता को सूचित किया गया तथा प्रकरण दर्ज किया गया।
