भीलवाड़ा । डाक बंगले के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

प्रताप नगर थाने के एचसी जानकीलाल ने बताया कि गुरुवार सुबह गांधीनगर स्थित डाक बंगले के पास लोगों ने एक व्यक्ति की लाश पड़ी देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां करीब 70 साल का एक व्यक्ति मृत मिला। उसके पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
