भीलवाड़ा।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने कपड़ा व्यापारी को 30 करोड़ रुपये निवेश कराने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। व्यापारी को प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी और निवेश की औपचारिकताओं के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये हड़प लिए गए थे। ठगों ने न केवल 30 करोड़ रुपये के निवेश का फर्जी दावा किया बल्कि व्यापारी से प्रोमिसरी नोट और भारी राशि के चेक पर हस्ताक्षर भी करवा लिए तथा डरा-धमकाकर धन की मांग पूरी करवाई।
👇 वीडियो देखे 👇
पुलिस ने कार्रवाई थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम द्वारा की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के सभी छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। ठगी की यह वारदात बीती 21 नवंबर को तब सामने आई, जब पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि निवेश के बहाने उसे धमकाकर 1.40 करोड़ रुपये ले लिए गए। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी गिरोह की गतिविधियों, बैंक लेन-देन और कॉल डिटेल की जांच शुरू की और उन्हें अलग-अलग जगह से पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में कोलकाता के मोहम्मद अराफात मुलिक, अहमदाबाद के विनोद उर्फ कोरी सुरेश, विपुल दशरथभाई, अभयराज उपाध्याय, चिराग शर्मा और रोहित वाकोडे शामिल हैं, जो लंबे समय से निवेश और बिजनेस विस्तार के नाम पर लोगों को छलने वाले संगठित ठग नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं। पुलिस अब उनके बैंक खातों, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी खंगाल रही है।
पुलिस का कहना है कि गिरोह बड़े निवेश के झूठे दावे कर भरोसा जीतते थे, फिर प्रोसेसिंग और सिक्योरिटी की आड़ में भारी रकम वसूल लेते थे। पुलिस टीम ने सफल कार्रवाई कर गिरोह को दबोचा है और उम्मीद है कि आगे की जांच में कई और खुलासे होंगे।
