तेज रफ्तार वॉल्वो बस खड़े ट्रक में घुसी, दो मरे:हादसे में 20 लोग घायल, घायलों को अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया

BHILWARA
Spread the love


अलवर | अलवर में दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर पिनान कट के पास मंगलवार सुबह करीब 6 बजे वॉल्वो बस ने पीछे से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में बस कंडक्टर और ट्रक खलासी की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। दिल्ली से अहमदाबाद जा रही बस में करीब 36 लोग सफर कर रहे थे।



एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में एंबुलेंस और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने मिलकर बस के अंदर से घायल सवारियों को निकाला है। बस में आगे बैठी सवारियों को अधिक चोट लगी है।

हादसे में गंभीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस की मदद से घायलों को पिनान अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ घायलों को गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया। ट्रक खलासी हारुन पुत्र अब्दुल निवासी नूह और वॉल्वो बस के कंडक्टर रोशन (26) निवासी कोटपूतली की मौत हो गई है।



तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में घुसी

दरअसल, ट्रक का टायर पंचर होने के कारण खलासी टायर बदलने में लगा हुआ था। तभी अचानक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बस का ड्राइवर भी गंभीर घायल,जयपुर रेफर

बस के ड्राइवर भैरूराम निवासी विराट नगर गंभीर रूप से घायल है। जिनको अलवर से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

वॉल्वो बस के घायलों के परिजन अब अस्पताल में आना शुरू हो गए हैं। जैसे-जैसे पता चल रहा है कुछ पिनान पहुंचे हैं, कुछ अलवर आए हैं।

ट्रकों पर खलासी के रूप में काम करता था हारुन

मृतक ट्रक खलासी हारुन पुत्र अब्दुल निवासी नूह मेवली के बड़े भाई तौफीक ने बताया कि उसे किसी ने ट्रक एक्सीडेंट होने की सूचना दी थी। मृतक हारुन मेरा बड़ा भाई है, जो ट्रकों पर खलासी के रूप में काम करता था। इतनी जानकारी नहीं है कि कहां से कहां जा रहे थे। ट्रक ड्राइवर को भी चोट लगी है, जिनका इलाज जारी है। मृतक हारुन के 6 बच्चे हैं।

अविवाहित था बस का कंडक्टर

मृतक रोशन पुत्र रामेश्वर के भाई राम सिंह ने बताया कि उसका भाई बस का कंडक्टर था। जिसकी उम्र करीब 30 साल है। इस बस में 36 पैसेंजर थे। कई लोगों को अधिक चोट लगी हैं। रोशन अविवाहित था। बस का ड्राइवर भैरूराम विराट नगर का रहने वाला है, जो घायल हुआ है।