भीलवाड़ा। सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने एनडीपीएस एक्ट के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया की बीते वर्ष 13 सितंबर को सदर पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध कार को डिटेन किया था। चालक मौके से भाग गया, जबकि तलाशी में वाहन से चार कट्टों में भरा 62 किलो 295 ग्राम अवैध अफीम डोडा-चूरा बरामद हुआ था। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी । आरोपी तब से फरार चल रहे थे।

गठित टीम ने वाहन दस्तावेजों, तकनीकी विश्लेषण तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से दोनों आरोपियों की तलाश जारी रखी। लगातार दबिशों के बाद 24 नवंबर को दोनों आरोपी गोविंद गुर्जर (25) और प्रकाश गुर्जर (35), निवासी बड़ी, धनगांव थाना सिंगोली (MP) को उनके ठिकानों से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक वर्ष से गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थान बदलते रहे, लेकिन टीम की सतत निगरानी के चलते पकड़े गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
