सीता का कुंड के जंगल में भीषण आग, मांडलगढ़ व भीलवाड़ा से बुलाई गई दमकलें

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

Bijoliya। भीलवाड़ा जिले के वन क्षेत्र सीता का कुंड में मंगलवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि पूरा जंगल धू-धू कर जलने लगा और धुएं का गुबार आसमान में छा गया।



घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। आग पर काबू पाने के लिए मांडलगढ़ और भीलवाड़ा मुख्यालय से दमकल वाहनों को बुलाया गया है । वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं, लेकिन तेज गर्मी और हवा के कारण आग विकराल रूप ले चुकी है।

यह क्षेत्र राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित टाइगर रिजर्व के भोपतपुरा रेंज के अंतर्गत आता है। सीता का कुंड और इसके आसपास का जंगल विशिष्ट जैवविविधता और वन्यजीवों के लिए जाना जाता है, जिसमें दुर्लभ प्रजातियों का वास है। आग की घटना ने इस नवघोषित संरक्षित क्षेत्र को गंभीर खतरे में डाल दिया है।

वन अधिकारियों के अनुसार, आग से बड़ी मात्रा में पेड़-पौधे, जड़ी-बूटियां के नुकसान होने की आशंका है। हालांकि, अभी तक जानमाल की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

वन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। प्रारंभिक अनुमान है कि यह आग गर्म मौसम और शुष्क पत्तियों के कारण स्वाभाविक रूप से भड़क सकती है, लेकिन किसी मानवीय लापरवाही की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।