बनेडा ।
शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे और डीजे बजाने जा रहे दो युवकों की बाइक आमने-सामने टकराने से बांसा का खेड़ा चौराहे पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार में हुई सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसा थाना क्षेत्र के बांसा का खेड़ा चौराहे पर हुआ। जानकारी के अनुसार बड़लियास थाना क्षेत्र के कंवलियास निवासी सीमा (45) पत्नी रतनलाल शर्मा अपने बेटे गौतम शर्मा (24) के साथ बरण गांव में रिश्तेदारी में हुए शादी समारोह से लौट रही थीं। दोनों मोटरसाइकिल पर घर वापस जा रहे थे।
इसी दौरान दूसरी बाइक पर खेडलिया निवासी कालू प्रजापत और मुकेश माली भीलवाड़ा पुलिस लाइन क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में डीजे बजाने के लिए जा रहे थे। बांसा का खेड़ा चौराहे पर पहुंचते ही दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइकों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों बाइक चालकों गौतम शर्मा और मुकेश माली को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में घायल कालू प्रजापत और गौतम की मां सीमा शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों बाइकों को जप्त कर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
