अम्बेडकर विचार मंच ने मनाया बिजोलिया में 76 वा संविधान दिवस

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया-भारतीय संविधान के संविधान सभा द्वारा अंगीकार किया जाने के 76 वे वर्षगांठ के उपलक्ष में बुधवार को अंबेडकर विचार मंच द्वारा भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के माल्यार्पण किया गया। मीणा समाज छात्रावास पर उपस्थित  युवाओं ने संविधान का वाचन किया। भारतीय संविधान हर भारतीय नागरिक का गौरव है भारतीय संविधान ने देश के सभी नागरिकों के मूल अधिकार और कर्तव्य सुनिश्चित किए हैं। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन भी पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए और संविधान की संपूर्ण जानकारी देश के प्रत्येक नागरिक को होना जरूरी है।

इस अवसर पर अंबेडकर विचार मंच  अध्यक्ष किशन कुमार खटीक ने जानकारी दी की आने वाली 6 दिसंबर 2025 को  महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जाएगा। जो कि यह पांचवा विशाल रक्तदान शिविर होगा। बैठक में उपस्थित  विजपाल रैगर, बालू भील, मनराज मीणा, जयकिशन भील, कजोड़ मेघवंशी, अमन भील, मुकेश मीणा, मांगीलाल, अरविंद, फ़ोरू लाल, रतनलाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।