शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल धानेश्वर धाम पर श्री माहेश्वरी समाज चौखला धानेश्वर के समाज बंधुओ की उपस्थिति में पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा ने वैदिक मंत्रों से पूजन कराकर सत्यनारायण न्याति की अध्यक्षता में रामकिशन मूंदड़ा कादेड़ा, श्याम सुंदर सोमानी कनेछनकलां, गिरधारी लाल नौलखा फुलिया कला, श्रीनिवास जाजू मेहरू कला, दीनदयाल मारू शाहपुरा के सानिध्य में पूजन कर शिव मंदिर की नींव का मुहूर्त कर शिलान्यास किया। माहेश्वरी समाज के बंधुओ की उपस्थिति में भामाशाह सावर निवासी राजकुमार मंत्री ने बटन दबाकर ट्यूबेल का शुभारंभ किया।
नींव के मुहूर्त के बाद समाज बंधुओ की बैठक एस एन न्याती की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समाज बंधु दीनदयाल मारू, प्रकाश चंद दाखेड़ा, कैलाश चंद सोमानी, ताराचंद हेडा, राम प्रसन्न सोमानी, रूपचंद पोरवाल, राजेंद्र आगीवाल, सत्यनारायण काबरा, राजेंद्र कुमार न्याति, कृष्ण गोपाल सोमानी ने विचार रखते हुए अंत में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव लिए गए। 36 कमरों का वातानुकूलित बनने वाले भवन के बारे में कई तरह के सुझाव प्राप्त हुए।

अंत में अध्यक्ष ने 5100 रूपये प्रदान कर श्री महेश सेवा संस्थान आम चोखला के सदस्य बनने का आह्वान किया तथा उन्होंने कहा कि सदस्य शुल्क के साथ निर्माण में चंदा सहयोग राशि देने वाला ही सदस्य बन सकेगा।
उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में सचिव कमलेश लड्ढा ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष बालकिशन नौलखा ने भामाशाह द्वारा प्रदान की गई राशि की रसीद बनाकर ससम्मान प्रदान की। बैठक में फुलिया कला, धनोप, रामपुरा, कनेचनकला, बासा का तस्वारिया, भीमडावास, कादेड़ा खवास, शाहपुरा, फारकिया, मेंहरू कला, सावर से माहेश्वरी समाज बंधुओ ने बैठक में उपस्थित होकर अपने विचारों से अवगत कराया। बैठक में संरक्षक ताराचंद हेडा ने बताया कि नितिन स्पिनर्स भीलवाड़ा के मालिक फुलिया कला निवासी दिनेश चंद नौलखा एवं नितिन नौलखा ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री रतनलाल जी की पुण्य स्मृति में 2500 स्क्वायर फीट का सभा भवन, चार वातानुकूलित कमरे बनाने की लगभग 51 लाख रुपए लागत की घोषणा की। सभी समाज बंधुओ ने भामाशाह का बहुत-बहुत तन मन से स्वागत किया। तथा कनेचनकला निवासी श्याम सुंदर सोमानी ने एक कमरा निर्माण एवं कृष्ण गोपाल ज्ञानचंद मूंदड़ा कादेड़ा ने एक कमरा निर्माण की घोषणा की। ट्यूबवेल के 71000 रुपए प्रदान कर राजकुमार मंत्री सावर ने पुण्य प्राप्त किया। अंत में अध्यक्ष न्याती ने बैठक समाप्ति की घोषणा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
