एकलिंगपुरा में भजन संध्या 29 को, हरि बोल प्रभात फेरी 30 को 101 गांव को निमंत्रण

BHILWARA
Spread the love



गुरला / एकलिंगपुरा *सत्यनारायण सेन गुरला*  एकलिंगपुरा गांव में हरि बोल प्रभातफेरी व भजन का आयोजन 29 व 30 नवंबर को किया जाएगा। आयोजन कर्ता कैलाश चंद्र सेन, तुलसी राम सेन ने बताया कि बालयोगी  श्री श्री 1008  महंत श्री मंगल दास जी महाराज के सानिध्य में 29 नवंबर  शनिवार को  भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, साथ ही 30 नवंबर रविवार को हरि बोल प्रभातफेरी निकाली जाएगी जिसमें प्रातः 9.15 बजे से प्रभात फेरियों की शुरुआत होगी,

जिसमें चारभुजा नाथ की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, प्रभात फेरियां गांव के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी, जिसमें 101 गांवों की प्रभात फेरियां की मंडलिया शामिल होगी। दोपहर बाद प्रसादी का वितरण होगा। वही एक दिन पहले शनिवार को भजन संध्या का आयोजन होगा,
सेन परिवार एकलिंगपुरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी सादर आमंत्रित हैं शंकर लाल सेन को स्वर्ण सीढ़ी पर चढ़ाएंगे
जिसमें भजन गायक पिंटू सेन,सुख लाल सेन व अन्य कलाकारों द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां देंगे ।।

<