जमीन विवाद में भीलवाड़ा में युवक पर जानलेवा हमला होटल के बाहर ईंट-पत्थरों और लोहे के पाइप से बेरहमी से पीटा, हालत नाजुक

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा ।
जमीन के पुराने विवाद ने गुरुवार रात शहर में फिर तनाव भड़का दिया, जब पुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर होटल के बाहर अचानक जानलेवा हमला कर दिया गया। घाटा रानी मंदिर गेट के पास स्थित होटल पर बैठे सूर्य प्रकाश शर्मा पर हमला इतना अचानक और तेज था कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही स्थिति हिंसक हो गई। आरोप है कि विवादित पक्ष के युवक पहले से ही रंजिश के चलते मौके पर पहुंचे और सूर्य प्रकाश को ईंट-पत्थरों व लोहे के पाइप से बेरहमी से पीट दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल सूर्य प्रकाश को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सिर और शरीर पर कई गहरी चोटों के कारण मेडिकल टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।

घायल के भाई चेतन शर्मा ने बताया कि उनके परिवार और आरोपित आसकरण जाट, उसके भाई गोपाल तथा गोपाल की पत्नी के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन गुरुवार रात विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया जब आरोपित हथियार लेकर होटल पर पहुंचे और सूर्य प्रकाश पर अंधाधुंध हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल व परिजनों से बयान लेकर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।