आकोला (रमेश चंद्र डाड)बाण माता शक्तिपीठ गोवटा बांध पर हरियाली अमावस्या को शक्तिपीठ विकास संस्थान की बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुई। बैठक में शक्तिपीठ ज्ञपर नवनिर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए दान पात्र खोला जिसमें 6 लाख 33 हजार 046 रुपए सहयोग राशि प्राप्त हुई। इस अवसर पर संस्थान के कन्हैयालाल धाकड़, अमितकुमार शर्मा, प्रदीप पोरवाल, देबीलाल धाकड़, मोहनलाल धाकड़, उम्मेदसिंह, अशोक कुमार, बालू सिंह देवड़ा, बालू लाल धाकड़, धनराज कुमावत, छीतरलाल सुथार, हीरालाल धाकड़, शंभूसिंह, लादू लाल कुमावत , कालूसिंह, प्रमोद कुमार सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।
