गुरला।
नेशनल हाईवे 758 स्थित शिव नगर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर हडुतिया बालाजी मंदिर में विशेष भक्ति आयोजन हुआ। सत्य नारायण वैष्णव द्वारा 51 किलो दूध से खीर बनाकर बालाजी महाराज को महाआरती के साथ भोग अर्पित किया गया।
यह आयोजन शाम 5 बजे महाआरती से शुरू हुआ, जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पुजारी विनोद कुमार वैष्णव ने बताया कि मंदिर में ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। दिनभर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
इस अवसर पर ओमप्रकाश वैष्णव, उदयलाल, राहुल वैष्णव, विनोद कुमार सोनी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
