महिला सुरक्षा एवं कानूनी सहायता का आयोजित कार्यक्रम।   

BHILWARA
Spread the love


आसींद । कस्बे के सीडीपीओ कार्यालय में महिला सुरक्षा को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया यह कार्यशाला पायलट आदर्श जीवन लोक उत्थान समिति के तहत आयोजित की गई जिसमें महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता एवं सुरक्षा से जुड़े अधिकारो की जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में लीगल काउंसलर अनिता साहू ने  होने वाले सभी कानूनो के बदलाव के बारे जानकारी दी  साहू ने महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम,बाल विवाह है जैसी सामाजिक कुरीतियों से निपटने के उपाय पर चर्चा की व उसमें सभी ग्रामीण साथीन महिला व सोशलकाउंसलर सुगना वैष्णव उपस्थित थी

इस कार्यक्रम में विधिक परामर्शदाता सुमन खोईवाल के द्वारा अमृता हाट मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेष आकर्षण महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे की जयपुरी सांगानेरी चदरे लाख की चूड़ियां प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हींग पापड़ महिलाओं के फैंसी आइटम राजस्थानी ढाबा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस मेले में घर जैसे उत्पाद खरीदने का सुनहरा अवसर आयोजित मेला 5 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक प्रातः 11:00 से रात्रि 10:00 बजे तक स्थान ग्रामीण  हाट ,प्राइवेट बस स्टैंड के पास लव गार्डन रोड भीलवाड़ा इस मेले के आयोजक  जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता महिला एवं बाल विकास विभाग भीलवाड़ा द्वारा आयोजित किया जाएगा