मॉडल स्कूल आसींद में गीता जयंती पर्व मनाया

BHILWARA
Spread the love


आसींद उपखंड के एकमात्र सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में आज मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी के अवसर पर 5162वां भगवत गीता जयंती पर्व मनाया गया। इस पर्व पर विद्यार्थियों ने एक-एक श्लोक याद करके भावार्थ सहित कार्यक्रम में सुनाया। कार्यक्रम में संस्था प्रधान डॉ तुलसीराम कुमावत ने विद्यार्थियों को भगवत गीता का महत्व को समझाया और अपने कर्म के आधार पर मिलने वाले फल के बारे में विशेष तौर से समझाया और विद्यार्थियों को यह बताया कि हमें अपना निश्चित कर्म पूर्ण मेहनत ध्यान से करना चाहिए विद्यार्थियों को नींद कम निकालनी चाहिए और लंबे समय तक पढ़ाई कर अपना कर्तव्य करते रहना चाहिए। तब सफलता अपने आप मिलेंगी।  मुख्य वक्ता समुंदर सिंह मालास ने विद्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई और अपने कर्म के बारे में टिप्स बताएं। विद्यालय के व्याख्याता रामस्वरूप जोशी ने भगवत गीता के श्लोक के माध्यम से जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में माही कुमावत, सोनाक्षी कुमावत, मोनिका गुर्जर, वर्षा सारस्वत, दैविक कुमावत, अक्षिता गुर्जर, तेजस्विनी गुर्जर, हर्षित शर्मा, अंजलि कुमावत, लक्षिता फुलवारी, लोरिया छापरवाल, दिव्या गुर्जर, भावना कुमावत, मोनिका कुमावत, कोमल मेघवंशी, रौनक जाट, ईश्वर कुमावत, किशन माली, सुमित कुम्हार, जिज्ञासु चोटियां, अभिषेक कुमावत, कार्तिक शर्मा, धीरज टेलर आदि ने एक-एक श्लोक भावार्थ सहित प्रस्तुत कर कार्यक्रम के चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का संचालन नारायण सिंह किशनावत ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के संपत लाल जाट ने भी विद्यार्थियों को भगवत गीता से गीत, कर्म, भक्ति और योग के बारे में विस्तार से बताया। आज बच्चों में एक नया उत्साह और उमंग देखा गया इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के विकास टेलर, उग्रसेन, किशोरी कुमार, ओम प्रकाश बैरवा, सुरेश चंद्र पुरोहित, देवेन्द्र सिंह तंवर, दिनेश मीणा, सोराज मेघवंशी , महावीर प्रसाद, संजय कुमार, ओम प्रकाश जाट, सुमन छापोला , राम लाल राव, धर्मा मीणा, विजय कुमार वर्मा, प्रकाश चंद्र बलाई, सुनील सेन,  प्रियंका कुमावत, आस्था जैन, आकांक्षा भाटी, टीना शर्मा, अनिल सेन और अभिभावकगण आदि मोजूद रहे।