भीलवाड़ा। जिले में पुलिस प्रशासनिक ढांचे को मजबूती देने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर तबादला सूची जारी करते हुए कुल 13 पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए। आदेश जारी होते ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई।
जारी निर्देशों के अनुसार प्रतीक्षा में चल रहे अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण थानों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कई थानों के प्रभारियों का स्थानांतरण कर उन्हें नए थानों पर लगाया गया है।

आदेश के अनुसार श्रद्धा पचौरी को प्रतीक्षा से हटाकर आसींद थाने का प्रभार दिया गया है, जबकि कन्हैयालाल को प्रतीक्षा से पुर थाने का कार्यभार सौंपा गया। राजपाल सिंह को कोतवाली से स्थानांतरित कर प्रतापनगर भेजा गया है।
इसी क्रम में शिवराज गुर्जर को कोतवाली, कैलाश कुमार विश्नाई को सुभाषनगर, गजेन्द्र सिंह राठौड़ को सदर, और सुनील चौधरी को भीमगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही महावीर प्रसाद को गांधीनगर, शिम्भूदयाल को कारोई, मूलचंद वर्मा को रायपुर, और जसवन्त सिंह को बडलियास का प्रभार सौंपा गया है। वहीं अयूब खान को महिला थाना, तथा पुष्पा कासोटिया को रायला थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी तत्काल अपने-अपने नए पदस्थापन स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करें और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में पूरी तत्परता दिखाएं।
