मांडलगढ़ कस्बे में जालिया ग्राम पंचायत में बुधवार को पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज़ हुआ।
इस अवसर पर सोनू पारीक ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र के युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करने और उनकी प्रतिभा को मंच देने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
मुख्य अतिथि पंचायत समिति मांडलगढ़ के प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा धनराज जी जाट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सरपंच सुरेंद्र सिंह जी और युवा नेता प्रदीप पारीक (मोनू भैया) की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
2860178243059347391.jpg)
उद्घाटन मैच महुआ बनाम नाहरगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें महुआ टीम ने शानदार जीत दर्ज की। महुआ के शुभम तिवारी ने 52 रन की बेहतरीन पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का सम्मान प्राप्त किया, वहीं जगदीश माली ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके।
मैदान पर दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा। ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
