उदलियास | ऐतिहासिक घोषणा पक्षी ग्राम चावंडिया बनेगा आदर्श ग्राम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा विधायक गोपीचंद मीणा से जयपुर में हुई सफल मुलाकात के बाद, हमारे गांव के विकास के लिए अभूतपूर्व धनराशि स्वीकृत हुई है:
₹2 करोड़ का तोहफ़ा: विधायक गोपीचंद मीणा ने चावंडिया को ‘आदर्श ग्राम’ बनाने के लिए तुरंत ₹2 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है यह हमारे गांव के सम्पूर्ण विकास की आधारशिला है। सड़क कनेक्टिविटी की गारंटी कन्हैयालाल जाट के विशेष अनुरोध पर, चावंडिया से ग्राम पंचायत सातोंला का खेड़ा के सोमसीयास गांव तक की महत्वपूर्ण सड़क को जल्द से जल्द स्वीकृत कराने का आश्वासन मिला है।

इसके अतिरिक्त, शमशान भूमि तक आगे के रोड का निर्माण कार्य भी अगले बजट में शुरू कर दिया जाएगा। भविष्य का वादा – विधायक गोपीचंद मीणा ने यह भरोसा दिलाया है कि अभी तो केवल शुरुआत है, अगले तीन वर्षों में चावंडिया के लिए और भी बड़े काम किए जाएँगे इस ऐतिहासिक सहयोग और विकास की नई इबारत लिखने के लिए हम सभी ग्रामवासी माननीय विधायक गोपीचंद मीणा का दिल से आभार व्यक्त करते हैं, और साथ ही, श्री चावंडिया के ग्रामवासियों ने कन्हैयालाल जाट का भी हार्दिक अभिनंदन व आभार प्रकट किया जो इन स्वीकृतियों को आगे बढ़ाने में हर कदम पर साथ रहे। सूचनार्थ – सुभाष ओझा
