गुरला:-(बद्री लाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला स्टेंड पर युवक की मोत कारोई थाना अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि गुरला निवासी चेतन पिता नारायण कहार उम्र 17 वर्ष निवासी गुरला को टैंकर की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई,

सूचना पर कारोई पुलिस व हाईवे पेट्रोलियम अधिकारी सिन्टु खारोल डॉ अरुण नायर मदन लाल गुर्जर संजय खान मौके पर पहुंची, टैंकर की टक्कर लगने से हाईवे पर जाम लग गया

जिससे पुलिस द्वारा हटाया जाकर सड़क को सुचारु किया गया।
