भीषण आग- गद्दा फैक्ट्री में स्टार्टर में ब्लास्ट, पांच दमकलों से आग पर काबू पाने के प्रयास, मचा हडकंप

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । ग्रोथ सेंटर स्वरुपगंज में सोमवार सुबह घटित एक घटना ने हडकंप मचा दिया। दरअसल, यहां स्थित नीता एंटर प्राइजेज नामक एक गद्दा फैक्ट्री में सुबह करीब सात बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक पांच दमकलें मौके पर पहुंची है, जिनकी मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं। फिल्हाल आग काबू नहीं हो पाई है।

फोम, कपड़े और मशीनें धू-धू कर खाक

हमीरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में फोम सामग्री होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। अंदर रखा हर सामान आग की भेंट चढ़ गया। काली लपटों ने पूरी फैक्ट्री को निगल लिया। कर्मचारी और आसपास के लोग जान बचाकर भागे।


एक के बाद एक पाँच दमकलें जुटीं, फिर भी आग बेक़ाबू !

आग की खबर मिलते ही हमीरगढ़ थाना प्रभारी सुनील कुमार, दीवान शिवराज पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुँचे। नगर निगम, बीएसएल और नितिन फैक्ट्री की 5 दमकलें लगाई गईं, लेकिन दो घंटे बाद भी आग काबू में नहीं!

इलाके में दहशत-नुकसान भारी, वजह की छानबीन जारी

स्थानीय लोग आग के बड़े गुबार से सहम गए। फैक्ट्री में बड़े नुकसान की आशंका। असली वजह क्या? जांच के बाद ही सामने आएगा।