शाहपुरा ।
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो के जानकारी भीलों का मोहल्ला कलिंजरी गेट पर सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट महेंद्र सिंह राणावत ने उपस्थित महिलाओ को पंपलेट वितरित कर बताया की आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर जहाजपुर रोड पर बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट किया जाएगा पहले जो गंदगी होती थी

उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छव रहेगा साफ सफाई स्वछता का पुरा ध्यान रखे बारिश के दिनों में अपने आसपास में गंदा पानी जमा नहीं होने दे नियमित सफाई करें गंदे पानी से मच्छर उत्पन्न होते हैं जिसे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है महिलाओं को बताया की आपने घर के आस पास में साफ सफ़ाई का पूरा ध्यान रखें बीमारियां गंदगी से ही उत्पन्न होती हैं महिलाओं को नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा गाड़ी में ही कचरे को डालें डाले एवं साफ सफाई एवं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें के बारे मे जानकारी दी
