बदनपुरा हादसा: हजार रुपये के बीमे से मिला 20 लाख का दावा

BHILWARA
Spread the love


काछोला। मांडलगढ़ तहसील के बदनपुरा गांव में एक व्यक्ति की खेत में गाय को चारा डालते समय दुर्घटना में मृत्यु हो गई। अचानक गाय के हमले से हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।

दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को आर्थिक संबल देते हुए धामनिया स्थित एसबीआई बैंक शाखा द्वारा मृतक की माता नारायणी देवी को 20 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दावा सौंपा गया। यह दावा मृतक के बचत खाते से जुड़े मात्र 1 हज़ार रुपए के एक्सिडेंटल इंश्योरेंस के तहत स्वीकृत किया गया।

दावा प्रक्रिया को पूरा कराने में एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार, शाखा प्रबंधक नरेश कश्यप, तथा बैंक स्टाफ सुबेह सिंह मीना, पंकज कुमार मीना, गोविंद सक्सेना, वर्चस्व मीना, बिराम लाल (गार्ड) और योगेंद्र शर्मा, शंकर लाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इसके अलावा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से एरिया मैनेजर अमित शर्मा तथा बीडीएम लोकेश आचार्य ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवार को सहायता उपलब्ध करवाई।