भोपतपुरा के दो युवा भारतीय सेना में चयनित

BHILWARA
Spread the love


गांव में खुशी की लहर, बिजौलियां से भोपतपुरा तक निकाला जुलूस

बिजौलियां। भोपतपुरा के दो युवाओं का इंडियन आर्मी में सलेक्शन हुआ हैं। राहुल बंजारा पुत्र जोधराज और अरूण बंजारा पुत्र रायसिंह के चयन से पूरे गांव में खुशी की लहर है।

भोपतपुरा के सिविल डिफेंस कर्मी लोकेन्द्र बंजारा ने बताया कि भोपतपुरा गांव में उन्होंने दिलेर डिफेंस अकेडमी संचालित कर युवाओं को आर्मी में चयन पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जिसका लाभ भी गांव के युवाओं को मिला है।

भोपतपुरा हाई स्कूल के मुकेश प्रजापति और महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सेना में चयनित दोनों युवा स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं। छात्र जीवन में ये अनुशासित और होनहार रहे हैं। इससे पहले भी एक युवा अनिल भारतीय सेना में चयनित हो चुका है। यहां युवाओं में आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा करने का जुनून है।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी ने भी चयनित युवाओं को जुलूस में शामिल होकर बधाई और शुभकामनाएं दी

युवाओं के सेना में चयनित होने पर आज बिजौलियां से भोपतपुरा तक विजय जुलूस निकाला गया। गांव में जुलूस पहुंचने पर इनका माला पहनाकर गले मिलकर सम्मान किया गया।