शक्करगढ़ में खाद वितरण को लेकर किसानों की भारी भीड़, 780 कट्टे बांटे

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ़।
कृषि विभाग के निर्देशन में शक्करगढ़ में आधार कार्ड के माध्यम से खाद वितरण किया गया। खाद लेने के लिए बेइ, बरोदा, बाकरा, खेरूना, टीटोडा सहित कई ग्राम पंचायतों के किसान बड़ी संख्या में शक्करगढ़ पहुंचे। सुबह से ही वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लग गईं।

इस दौरान कुल 780 कट्टे खाद का वितरण किया गया, लेकिन मांग अधिक होने के कारण कई किसान खाद नहीं मिलने से निराश होकर लौटे। किसानों का कहना है कि रबी सीजन के चलते खाद की आवश्यकता बढ़ गई है, जबकि आपूर्ति सीमित होने से परेशानी हो रही है।



खाद वितरण कार्य में सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार जागेटिया, कृषि प्रवेक्षक मस्तराम मीना एवं अंजली मीना मौजूद रहे। आधार कार्ड सत्यापन के बाद ही किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया।

किसानों ने विभाग से शीघ्र और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि सभी जरूरतमंद किसानों को समय पर खाद मिल सके और फसल उत्पादन प्रभावित न हो।